IPL- आईपीएल में सट्टा लगवा रहे 6 लोग गिरफ्तार

0
545
मैनपुरी/18-10-2020/संजय शर्मा/टीआरपी न्यूूज.
मैनपुरी जिले में पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाने वाले गिरोह के छह सदस्यों गिरफ्तार किया है। इनके पास से लैपटॉप, 16 मोबाइल, कार, डेबिट कार्ड और हजारों रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस अब आरोपियों के साथियों की तलाश कर रही है। थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि छाछा तिराहे से आलीपुर खेड़ा जाने वाले मार्ग पर एक बाग में कुछ संदिग्ध एक कार में मोबाइल और लैपटॉप के साथ बैठे हैं। प्रभारी निरीक्षक पहुप सिंह ने दबिश देकर कार में बैठे छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों ने बताया कि वे आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहे थे। उनके कब्जे से 16 मोबाइल, एक लैपटॉप, कार, तीन डेबिट कार्ड, हजारों रुपये बरामद हुए हैं।
https://youtu.be/ziylnIFjjNM
जनपद मैनपुरी की भोगांव थाना क्षेत्र की पुलिस ने आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोग और उनके साथी ऑनलाइन सट्टा लगवाते थे। वे लोग आगरा के रहने वाले बुकी जॉली, बबलू, अज्जू लंगड़ा को बुकिंग देते थे। एसपी ने बताया कि शहर के कई प्रतिष्ठत लोग भी इस धंधे में शामिल हैं।पूछताछ के दौरान सराफा व्यापारी लव वर्मा मां दुर्गा ज्वैलर्स निवासी करहल रोड संता बसंता चौराहा के पास, अनुराग चौहान, विशाल और संजय गुप्ता निवासी मोहल्ला छपट्टी के नाम सामने आए हैं। पुलिस सभी वांछितों की तलाश कर रही है। जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।उपेंद्र ने पूछताछ में बताया कि वे लोग सुनसान जगह पर लैपटॉप और मोबाइल के जरिए लोगों से संपर्क कर मैच की हार जीत पर सट्टा लगवाते थे। ऑनलाइन रुपये लेने के साथ ही जीत पर कैश ट्रांसफर एप के जरिए लोगों के खाते में भेज देते थे।आरोपियों के पास से 16 मोबाइल, लैपटॉप, डेबिट कार्ड और नकदी बरामद हुई है।ये लोग जनपद ही नहीं आईपीएल सट्टेबाजी में शामिल लोग दूसरे राज्यों में भी इस काम को अंजाम देते थे। एसपी के अनुसार ये लोग दूसरे राज्यों, जनपदों में जाते थे। वहां होटल में कमरा किराए पर लेकर लैपटॉप व फोन के जरिए सट्टेबाजी का धंधा करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here