Jab Ek Gai CM Yogi adityanath ke helicopter ke neeche aagayie

0
187

AzamGarh/Gonda.uttar pradesh.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई,उनके हेलीकाप्टर की लैंडिग के दौरान हेलीपैड पर अचानक पहुंची गाय.

पुलिस लाइन में सीएम के हेलीकाप्टर की लैंडिंग के दौरान आचानक एक गाय दौड़ पड़ी जिसके बाद हेलीपैड पर तैनात सुरक्षाकर्मीयों में हडकम्प मच गया। हेलीकाप्टर कि तेज आवाज और धूल के कारण गाय तेजी के साथ भागती हुई हेलीपैड के करीब से गुजरी. वैसे गाय और योगी आदित्यनाथ का रिशता सबको पता ही है, वो इंसानों से ज्यादा गाय पर ध्यान देते हैं.
गाय के निकलने के बाद सुरक्षाकर्मीयों ने राहत की सांस ली। लेकिन सवाल यह था कि सीएम की सुरक्षा में चाक चैबंद व्यवस्था के बीच आखिर पुलिस लाइन परिसर में गाय कैसे पहुंच गयी।
इस के बाद गोंडा मै मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिलाधिकारी कार्यालय में बने कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण किया.उसके बाद कमिश्नरी सभागार में गोंडा के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

NO COMMENTS