उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एसएसपी मुरादाबाद के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं पिछले लगभग 2 घंटे से लगातार जाम लगाकर एसएसपी के खिलाफ मोर्चा खोले बारिश के होने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सड़क से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं तो वहीं एसएसपी मुरादाबाद को घटनास्थल पर बुलाकर माफी मांगने पर भाजपाई अड़े हुए हैं।
उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी भाजपाइयों को सड़क पर उतर कर अपनी मांग रखनी पड़ रही है। 1 दिन पहले मुरादाबाद में चेकिंग के दौरान दबंग एसएसपी और दबंग भाजपा नेता के बीच अभद्रता हुई थी जिससे मुरादाबाद के भाजपाई आहत थे तो वही आज एक और मामला सामने आ गया जिसमें मंडल मंत्री का चेकिंग के दौरान चालान काटा गया जिस पर भाजपाई उग्र हो गए और सभी घटनास्थल पर पहुंच गए भाजपाइयों का आरोप है कि पुलिस वालों से बातचीत की जा रही थी लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस वालों ने अभद्रता की और मारपीट शुरू कर दी दो भाजपा नेताओं के कपड़े फट गए भाजपा नेताओं ने मुरादाबाद के पीली कोठी चौराहे को जाम कर दिया और एसएसपी मुरादाबाद से माफी मांगने की मांग पर अड़ गए। भाजपाइयों का कहना है कि जब तक एसएसपी मुरादाबाद माफी नहीं मांगेंगे और दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करेंगे तब तक भाजपाई सड़क से नहीं हटेंगे।
Rohit Vyas Muradabad Uttar Pradesh…