तेजस्वी और अखिलेश भी बनेंगे कर्नाटक मेंं कांग्रेस के स्टार प्रचारक

0
288

कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की इस लिस्ट में कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ राजद नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के नाम भी शामिल है। वहीं कांग्रेस की तरफ से इस सूची में पूर्व केन्द्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, सुशील कुमार शिंदे, सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि का नाम शामिल है। वहीं भाजपा की तरफ से अभी तक स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी नहीं की गई है। हालांकि माना जा रहा है कि भाजपा एक बार फिर पीएम मोदी के जादू के बूते ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उतर सकती है। हालांकि उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ भी पार्टी के स्टार प्रचारक हो सकते हैं। हाल ही में गोरखपुर उप-चुनाव में भाजपा की हार के बाद योगी आदित्यनाथ की छवि को धक्का पहुंचा है, लेकिन इसके बावजूद कर्नाटक चुनाव में जिस तरह से जाति और धर्म के आधार पर चुनाव लड़ा जा रहा है,उसे देखते हुए योगी आदित्यनाथ काफी अहम साबित हो सकते हैं …फिलहाल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। वहीं भाजपा के सीएम पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने सीएम सिद्धारमैय्या के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। येदियुरप्पा के इस ऐलान का कांग्रेस ने स्वागत किया है। बेंगलुरु में राज्य कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सीएम सिद्धारमैय्या को उत्तरी कर्नाटक से चुनाव लड़ाने के लिए काफी मांग की जा रही है, मुझे पार्टी कार्यकर्ताओं से हजारों की संख्या में इस संबंध में कॉल आयी हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि येदियुरेप्पा उनके खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं। हम इस कदम का स्वागत करते हैं और यह कांग्रेस की जीत में मदद करेगा… बता दें कि कांग्रेस ने अभी तक राज्य की 5 सीटों के लिए उम्मीदवारों का चयन नहीं किया है। बताया जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व इन सीटों पर उम्मीदवारों का चयन करेगा। वहीं सीएम सिद्धारमैय्या के दूसरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला भी पार्टी नेतृत्व ही करेगी। बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे, वहीं 15 मई को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here