#Missing?गुमशुदा डायना नाम की पुलिया को तलाश करने क्या सूचना देने वाले को ₹5000 नकद इनाम की घोषणा.

0
453

TRP desk Report
…………………………………….. मुजफ्फरनगर प्राप्त समाचार के अनुसार रुड़की रोड स्थित मोहल्ला अहाता औलिया अंजुमन पैलेस पिक्चर हॉल वाली गली मुजफ्फर नगर निवासी श्री नवीन शर्मा सर्राफ की फालतू डायना नामक पीलिया दिनांक 14 अक्टूबर 2019 की शाम से घर से ही लापता हो गई है इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना नगर कोतवाली में भी दे दी गई है प्रमुख व्यापारी नेता एवं सर्राफ पंडित नवीन शर्मा ने घोषणा की है कि उनकी डायना पीलिया को ढूंढने वाले एवं पता देने वाले यह सूचना देने वाले को ₹5000 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा श्री नवीन शर्मा ने सभी से हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि उनकी डायना नामक पीलिया को इसका रंग भूरा है को तलाश करने में सहयोग करें मैं सभी का आभारी रहूंगा श्री नवीन शर्मा का मोबाइल नंबर 945 777 35 03 है इस मोबाइल नंबर पर भी सूचना दी जा सकती है सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.

NO COMMENTS