क्या पाकिस्तानी एक्टर अली ज़फ़र ने मॉडल मीशा सैफी का रेप किया ?

0
373

TRP
हिंदुस्तान में लाखों ऐसे हैं जो यूट्यूब पर पाकिस्तान कोक स्टूडियो के गाने एक बार नहीं, कई बार सुनते हैं.

जिन लोगों को सरहद के दोनों तरफ़ पसंद किया जाता है, उनमें एक हैं मीशा शफ़ी.

आरिफ़ लोहार के साथ ‘जुगनी’ और फिर ‘इश्क़ आप भी अवल्ला’ गाकर छाने वाली पाकिस्तान की मशहूर गायिका, अभिनेत्री और मॉडल मीशा शफ़ी इन दिनों ख़बरों में हैं.

उनकी कोई फ़िल्म या म्यूज़िक अल्बम नहीं आया. बल्कि ख़बरों में आने की वजह अली ज़फ़र पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

वहीं अली ज़फ़र ने इन सारे आरोपों को निराधार बताया है और इस मामले को कोर्ट में ले जाने को कहा है.

मीशा ने ट्वीट करके ज़फर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. हैशटैग #MeToo के साथ पोस्ट किया गया ये ट्वीट कुछ ही वक़्त में देखते-देखते वायरल हो गया.

17 साल की उम्र में मॉडलिंग
मीशा शफ़ी लिखती हैं, ”अली जफ़र ने ऐसा पहली बार नहीं किया है. ये तब नहीं हुआ जब मैं इंडस्ट्री में नई-नई थी. ये मेरे साथ उस वक़्त हुआ जब मैं अपने पैरों पर खड़ी हो चुकी थी. जब मेरी पहचान एक ऐसी औरत के रूप में बन चुकी थी जो अपने दिमाग़ से चलती है. ये हरक़त दो बच्चों की मां के साथ हुई है.”
लेकिन मीशा कौन हैं, क्या करती हैं, कब से कर रही हैं और उनकी कही इस बात पर इतना गौर क्यों किया जा रहा है?

लाहौर में एक्ट्रेस सबा हमीद और सैयद परवेज़ शफ़ी के घर जन्मी मीशा शफ़ी ने लाहौर ग्रामर स्कूल से ए लेवल की पढ़ाई की और साल 2007 में नेशनल कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स से डिग्री हासिल की.

17 साल की उम्र में वो मॉडलिंग इंडस्ट्री में दाखिल हुईं और ‘बिन तेरे क्या है जीना’ के म्यूज़िक वीडियो में जावेद अहमद के साथ नज़र आईं.

साल 2009 में लॉरियल पेरिस पाकिस्तान की ब्रांड एम्बेसेडर बनीं तो हल्ला हो गया. इसके बाद वोग इंडिया और एल ऑफ़िशियल जैसी पाकिस्तान और दुनिया की बड़ी मैगज़ीन के कवर पेज पर भी छपी.

इंटरनेशनल फ़्रेंचाइज़ी हेलो मैगज़ीन ने उन्हें पाकिस्तान के 100 सबसे ज़्यादा असरदार शख़्सियतों में शुमार किया.

उन्हें स्क्रीन से भी मोहब्बत है. साल 2006 में वो मोहब्बत ख़्वाब की सूरत, ये ज़िंदगी वो तो नहीं जैसे धारावाहिकों में नज़र आईं.

और कुछ ही साल में उन्होंने पाकिस्तान से हॉलीवुड तक का सफ़र भी पूरा किया.

साल 2012 में आईं मीरा नायर की फ़िल्म द रिलक्टंट फ़ंडामेंडेलिस्ट में उन्हें बड़ा ब्रेक मिला. इस फ़िल्म में 9/11 हमलों के बाद मुस्लिमों को लेकर अमरीका में बदलने वाले रुख़ पर गौर किया गया.

मीशा ने इस फ़िल्म में पाकिस्तान की एक ऐसी आधुनिक गायिका का किरदार अदा किया, जिसमें आत्मविश्वास की ज़रा भी कमी नहीं. कुछ-कुछ उनकी अपनी असल ज़िंदगी की तरह.

और ये फ़िल्म उन्हें मिलने के पीछे भी दिलचस्प कहानी है.

उन्होंने फ़िल्म रिलीज़ होने के समय कहा था, ”मुझे इस फ़िल्म के लिए बिना किसी ऑडिशन के चुना गया. मीरा नायर एक्टर की तलाश में लाहौर में घूम रही थीं, जब उन्होंने मुझे बुलाया.”

”मुझे ये भी नहीं पता था कि उनसे किस विषय में मिलने जा रही हूं. लेकिन जब मुझे ये रोल ऑफ़र किया गया तो मैंने ज़रा भी हिचकिचाहट नहीं दिखाई. मौक़ा आया और मैं काफ़ी खुशक़िस्मत निकली.”

इसके अगले साल वो हॉलीवुड से बॉलीवुड आ गईं. यहां उन्होंने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फ़िल्म भाग मिल्खा भाग में कदम रखा.

इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका फ़रहान अख़्तर और सोनम कपूर ने निभाई थी. मीशा का किरदार छोटा था लेकिन असर छोड़ गया.

पाकिस्तान में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले फ़िल्म
भारत से पाकिस्तान पहुंची मीशा को वहां शान शाहिद के साथ बिलाल लश्करी की फ़िल्म वार में काम मिला. ये पाकिस्तान में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म मानी जाती है.

इस फ़िल्म में वो इत्तेफ़ाक से भारतीय एजेंसी रॉ की एजेंट बनी थीं. उन्हें इस फ़िल्म में रोल के लिए अवॉर्ड भी मिला.

साल 2008 में म्यूज़िशियन महमूद रहमान के साथ निकाह करने वाली मीशा शफ़ी ने अपने शौहर के साथ ही ओवरलोड बैंड के साथ गाने का करियर शुरू किया था लेकिन 2011 में इसे छोड़ दिया.

फिर कोक स्टूडियो पाकिस्तान सीज़न 3 में आरिफ़ लोहार के साथ गाए गाने ‘जुगनी’ ने उन्हें हिंदुस्तान-पाकिस्तान में घर-घर तक पहुंचा दिया. ये गाना कॉकटेल, डायरी ऑफ़ ए बटरफ़्लाई और जुगनी जैसी फ़िल्मों में सुनाई दिया.

साल 2012 में कोक स्टूडियो के सीज़न 5 में वो फ़िर नज़र आईं और इस बार ‘इश्क़ आप भी अवल्ला’ महफ़िल लूट ले गया.
और इस बार वो चर्चा में क्योंकि उन्होंने अपने साथ काम करने वाले एक कलाकार पर सरेआम गंभीर इल्ज़ाम लगाए हैं और सामने से कानूनी कार्रवाई की धमकी दी गई है.
first Published On bbc

NO COMMENTS