Serial Blasts In Sri Lanka.#Easter

0
244

#कोलंबो, एएनआइ। Serial Blasts In Sri Lanka

: इस्टर के मौके पर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से सीरियल बम धमाकों मेें 49 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान 3 चर्चों को निशाना बनाया गया। इसाइयों को निशाना बनाते हुए चर्च में हुए इन धमाको में 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है।_

श्री लंका में हुए ब्लास्ट में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ट्वीट, ‘कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त से लगातार संपर्क में हूं, हालात पर हमारी नजर है।’

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रीलंका में हुए धमाकों पर दुख जताया। बोले- सभ्य समाज में इस तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं, ऐसी घड़ी में भारत श्रीलंका के साथ खड़ा है।

श्रीलंका में हुए धमाकों की चेतावनी वहां के पुलिस प्रमुख ने पहले ही दी थी। इस बात का खुलासा डॉक्युमेंट्स से हुआ है।
श्री लंकाः धमाकों के बाद राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने धमाकों पर शोक जताया है और लोगों से शांति की अपील की है।

श्री लंका में हुए धमाकों के बाद कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर। इन नंबरों पर संपर्क कर लें जानकारीः +94777903082, +94112422788, +94112422789, +94777902082, +94772234176.

Desk report/Therawpost.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here