शाह साहेब .. ये सांप, नेवले, कुत्ते, बिल्ली कौन हैं ?

0
275
Dr. Buddhsen Kashyap for TRP
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि उनकी पार्टी देश में आरक्षण कभी खत्म नहीं करेगी और किसी अन्य दल के ऐसा करने की कोशिश करने पर इसका विरोध करेगी. यह विचार उन्होंने पार्टी के 38वें स्थापना दिवस पर मुंबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किया. अमित शाह के निशाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रहे. उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी कहते हैं बीजेपी ने एससी-एसटी एक्ट को खत्म कर दिया. बीजेपी कभी आरक्षण को हटानेवाली नहीं है और इतना ही नहीं राहुल जी, अगर आप हटाओगे तो भी बीजेपी आपको हटाने नहीं देगी, ये हमारा कमिटमेंट है.‘‘
अमित शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियां बताने की अपील की. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘देश की जनता को मोदी के नेतृत्व में पूरा भरोसा है, 2019 में फिर से एक बार हम प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.‘‘उन्होंने कहा, ‘‘हम अगला चुनाव नारों और खोखले चुनावी भाषणों के दम पर नहीं, बल्कि सरकार की उपलब्धियों के दम पर लड़ना चाहते हैं.‘‘ अमित शाह ने कहा, ‘‘ये बीजेपी का स्वर्ण काल नहीं है, बीजेपी का स्वर्ण काल तब आएगा जब पश्चिम बंगाल, ओडिशा और 2019 में बीजेपी की सरकार बनेगी.इस दौरान उन्होंने एकजुट हो रहे विपक्ष का मजाक भी उड़ाया. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी की जो बाढ़ आई है, उसके डर से सांप, बिल्ली, नेवला सब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.‘‘ उन्होंने कहा ,‘‘साल 2014 से मोदी एक बाढ़ लाए हैं. तबसे कांग्रेस 11 राज्यों से बेदखल हो चुकी है और भाजपा हर राज्य में जीती है. अब सभी दल उनके खिलाफ एक होकर चुनाव लड़ने का प्रयास कर रहे हैं.‘‘ बीजेपी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में दोबारा सत्ता हासिल करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया के सपने को पूरा करने में मदद करने की शपथ दिलाई. पार्टी का यह कार्यक्रम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के पास एमएमआरडीए मैदान में आयोजित किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here