‘जन्नत’ में जब ‘महबूबा’ से मिले सलमान ..

0
236

Zahid Khan, Correspondent, Kashmir (TRP)
सलमान खान आजकल कश्मीर की वादियों में अपनी आने वाली फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग कर रहे हैं. ये फिल्म रेमो डीसूजा के निर्देशन में बन रही है
. सलमान खान ने शूटिंग से कुछ वक्त निकाला और वहां की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मिलने पहुंच गए. इस दौरान सलमान के बॉडीगार्ड शेरा और फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी भी मौजूद थे.
सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेस 3’ के एक गाने की शूटिंग के लिए कश्मीर में हैं.
शूटिंग से कुछ वक्त निकालकर सलमान खान, सीएम महबूबा मुफ्ती से मिलने उनके घर पहुंच गए. उनके घर पर तकरीबन एक घंटे तक सलमान ने बातचीत की.
जिसके बाद वो सोनमर्ग के लिए रवाना हो गए. फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी और सलमान के बॉडीगार्ड शेरा भी उस वक्त साथ में ही थे.
रमेश तौरानी ने एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है और लिखा है कि कि, ‘हम जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं, जो उन्होंने हमारा स्वागत किया. हम यहां फिल्म ‘रेस 3’ के आखिरी भाग की शूटिंग के लिए आए हैं.’
एक सूत्र ने बताया कि फिल्म के आखिरी भाग की शूटिंग के लिए लद्दाख जाने से पहले रिसॉर्ट टाउन में गाने के कुछ हिस्सों को फिल्माया जाएगा. जिसके लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस और पर्यटन विभाग ने हर जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए हैं…

NO COMMENTS